Breaking News

आग की लपटों के बीच घर में प्रवेश कर रंजीत ने टाल दिया बड़ा हादसा




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कुल्हड़िया पंचायत के वार्ड नम्बर 8 के सलारपुर गांव में आग लगने से एक घर के जलने की खबर है. ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार भगलू सिंह के रसोई घर में बिजली की शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से आग तेजी से फैलने लगा. जिस पर ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया गया.



बताया जाता है कि स्व. बिन्देश्वरी सिंह के पुत्र रंजीत कुमार ने अपने साहस के बल पर एक बड़े हादसे को टालने में सफल रहे. यदि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर आग की लपेटों के बीच घर के अंदर प्रवेश कर भरा हुआ गैंस सिलिंडर बाहर नहीं निकालते तो एक बड़ा हादसा सामने आ सकता था. इस जोखिम भरे कार्य में रंजीत कुमार का हाथ भी  झूलसने की भी बातें कहीं जा रही है. वहीं ग्रामीण उनके साहस की दाद दे रहे हैं. दूसरी तरफ स्थानीय लोग प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद करने की मांग किया है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!