Breaking News
IMG 20200126 WA0041

खगड़िया : शान से लहराया तिरंगा, वंदे मातरम् की गूंज

लाइव खगड़िया : 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को जिले में जगह-जगह तिरंगा फहराया गया. इस क्रम में विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, संस्थान सहित विद्यालय व महाविद्यालयों में झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर कई जगह कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है. साथ ही जिला जिला देशभक्ति के रंग में डूबा नजर आया.इसके पूर्व स्कूली बच्चों के द्वारा प्रभात फेरियां भी निकाली गई और ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम्’ से जिले का विभिन्न क्षेत्र गूंजता रहा.

20200102 182912IMG 20200126 WA0042

जिले का मुख्य समारोह जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित किया गया. जहां तिरंगा फहराया गया. वहीं जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, विधायक पूनम देवी यादव सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने राष्ट्र ध्वज को सलामी दी. इस अवसर पर वहां वेटनर्स एकादश और जिला प्रशासन एकदश के बीच एक फैंसी क्रिकेट मैच भी खेला गया. जिसमें वेटनर्स एकादश ने जिला प्रशासन एकादश को 6 विकेट पराजित किया. वहीं खेल के उपरांत खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया.

राजेन्द्र चौक पर विधायक ने किया झंडोत्तोलन

IMG 20200126 WA0043IMG 20200126 WA0045IMG 20200126 WA0044

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के हृदय स्थल राजेन्द्र चौक पर विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा तिरंगा फहराया गया. इस अवसर पर दलित युवा संग्राम परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राकेश पासवान, रणवीर फैंस एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव अमित कुमार प्रिंस सहित रणवीर फैंस एसोसिएशन, वीर बंधु संस्थान, राजेन्द्र नगर सेवा संस्थान के सदस्यगण उपस्थित थे.




जदयू कार्यालय में फहराया गया तिरंगा

IMG 20200126 WA0046

जिला जदयू कार्यालय में जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर उपस्थित जदयू नेताओं के द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई. मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम कुमार यादव, जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल, जिला महासचिव अंजू देवी, रूस्तम अली, अविनाश पासवान, कुमारी निर्मला, अनिल मेहता, प्रभाकर मंटू, जिला प्रवक्ता संजय सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

नगर परिषद कार्यालय में फहराया गया राष्ट्र ध्वज

IMG 20200126 WA0050

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर परिषद कार्यालय में नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया और वहीं राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गई. मौके पर पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, उप सभापति सुनील कुमार पटेल, कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.



Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!