सैकड़ों लोगों ने लिया नवोदित किसान संघ की सदस्यता
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : नवोदित किसान संघ परबत्ता की एक बैठक शनिवार को उच्च विद्यालय लगार के प्रांगण में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अरविंद यादव ने किया. बैठक में 2 सौ से ज्यादा लोगों ने नवोदित किसान संघ की सदस्यता ग्रहण किया. वहीं संगठन के परबत्ता इकाई के अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि लगार गांव में जोरशोर से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं नवोदित किसान संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामानुज प्रसाद रमन ने अपने विचारों को रखते हुए किसानों के हित में लड़ाई को तेज करने के संकल्प को दोहराया.
मौके पर नवोदित किसान संघ के प्रखंड कमेटी के सदस्य मदन प्रसाद सिंह, कमेटी के सचिव महेंद्र यादव ,इंदु कुमार सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव , संघ के उप सचिव जयप्रकाश यादव आदि ने किसानो के हित के लिए जल्द ही बड़े पैमाने पर अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रर्दशन किये जाने की बातें कहते हुए बताया कि इसलिए ही किसानो को संगठित किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि अभी तक 3 हजार से ज्यादा लोगों ने नवोदित किसान संघ की सदस्यता ग्रहण कर ली है. मौके पर अनिल चौधरी, किंकर चौधरी ने किसान जागरण सप्ताह के जत्था द्वारा परबत्ता प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में किसानों को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
