लाइव खगड़िया : सामाजिक परिवर्तन एवं समाजवाद के लिए संघर्ष करने वाले जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई.
इस क्रम में सन्हौली स्थित राधा स्वामी विवाह भवन में जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हाल ही में जिला जद(यू) व पार्टी के पद से इस्तीफा देने वाले कार्यकर्ताओं ने जन नायक के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया. वहीं उनके पदचिन्हों पर चलते रहने का संकल्प लिया गया.
जयंती समारोह में अशोक सिंह, दीपक कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार पटेल, साधना देवी, बबलू मंडल, मुखिया सुनील कुमार, राजकुमार फोगला, योगेन्द्र सिंह, सुमित कुमार सिंह, फुलेश्वर सदा, नवीन कुमार गोयनका, मंटू चौधरी, विजय कुमार शर्मा, नरेश वर्मा, विकाश कुमार सिंह, श्रवण कुमार साह आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


