Breaking News
IMG 20200124 WA0004

छात्रों की समस्याओं को लेकर JACP करेगा आंदोलन

लाइव खगड़िया : जन अधिकार छात्र परिषद एव छात्र युवा शक्ति के द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को कोशी महाविद्यालय परिसर में छात्र दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने किया. मौके पर छात्र नेता नंदन कुमार, मोहम्मद दिलशाद एवं निखिल कुमार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे महान स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक एवं राजनीतिज्ञ थे. जो राजनीति को सदैव जन सेवा भावना समझते रहे थे. इस क्रम में वे गरीबों के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते रहे थे. वहीं कहा गया कि जन नायक का चिर-परिचित नारा ‘अधिकार चाहो तो लड़ना सीखो, पग पग पर अड़ना सीखों, जीना है तो मरना सीखो,’ आज भी छात्र व युवाओं के लिए प्रेरणादायक है.




छात्र दरबार कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को जन अधिकार छात्र परिषद के नेताओं के सामने रखा. शिक्षा के बाजारीकरण, शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के नाम पर छात्रों से मोटी फीस वसूली, चौक-चौराहे पर लफंगे लड़कों के द्वारा कोचिंग जाने आने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसना, शहर के विभिन्न चाय की दुकानों पर जमा नशेबाजों के द्वारा स्कूली बच्चों को परेशान करने जैसी समस्याएं शामिल थी. मौके पर मौजूद जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि बिहार के इतिहास में पहली बार छात्र दरबार लगाकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को सुनने का प्रयास जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा किया गया है और समस्याओं को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के द्वारा एक बड़े आंदोलन का जल्द ही आगाज किया जाएगा.

20200102 182912

मौके पर छात्र नेता नंदन कुमार, मोहम्मद दिलशाद, निखिल कुमार, मोहम्मद आदिल, छात्र नेत्री साक्षी प्रिया, सोनाली कुमारी, छात्र नेता अमृतराज, नीरज यादव, गौतम कुमार यशपाल राणा राजू कुमार गुलशन कुमार प्रिंस कुमार श्याम सुंदर मोहम्मद शादाब, मोहम्मद दीपक कुमार, नीतीश कुमार, जितेंद्र कुमार, सुशील कुमार, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260107 WA0044 Scaled

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

वार्ड नं. 37 को मिली ₹20.77 लाख की सड़क की सौगात, सभापति अर्चना कुमारी ने किया उद्घाटन

error: Content is protected !!