शिविर में रक्तदाताओं ने 55 यूनिट रक्त किया दान
लाइव खगड़िया : ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के गठन के प्रथम वर्षगांठ पर बुधवार को सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन के द्वारा फीता काटकर किया गया. मौके पर उन्होंने ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के पदाधिकारियों के प्रति रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया.
रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त का दान किया गया. वहीं ग्रुप के सचिव मनीत सिंह मन्नू ने शिविर को ऐतिहासिक बताते हुए रक्तदान करने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया. शिविर में 2 महिलाओं ने भी रक्तदान किया. जबकि रक्तदाताओं में ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ग्रुप के सचिव मनीत सिंह मन्नू, सह सचिव नवीन गोयनका ने भी नाम शामिल था. मौके पर ग्रुप के अध्यक्ष जैनेन्द्र नाहर, उपाध्यक्ष उदय शंकर, कोषाध्यक्ष नीरज विश्वास, अंकेक्षक मृगांक कुमार आदि उपस्थित थे.