Breaking News
IMG 20200120 WA0016

शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में मेगा फ्री मेडिकल कैंप हुआ शुरू

BannerMaker 05012020 171321

लाइव खगड़िया : जिले के शहीद प्रभु नारायण अस्पताल के मेगा फ्री कैंप में रविवार को नेत्र सर्जन डॉक्टर राजीव लाल के द्वारा 38 मरीजों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन लेंस सहित किया गया. वहीं नेत्र सहायक चिकित्सक कौशल किशोर सुमन, शिव शंकर चौरसिया एवं प्रशिक्षु नेत्र सहायक आनंद अनुराग मिथलेश, अमन प्रभात, ज्ञानदेव, रवि, संजीव, श्रुति एवं रिमझिम ने चिकित्सक को सहयोग प्रदान किया.

20191228 014429

IMG 20200120 WA0015

इस अवसर पर शहीद प्रभु नारायण अस्पताल एवं श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज पारा मेडिकल संस्थान के संरक्षक भूतपूर्व शिक्षक चंद्रशेखर प्रसाद यादव के द्वारा सभी मरीजों को कंबल भेंट किया गया. वहीं डॉक्टर विवेकानंद ने कहा कि सेवा में बहुत बड़ी ताकत होती है और आप मरीजों को यहां का रास्ता दिखा दें तो भी आपको पुण्य मिलेगा.





20200102 182912

गौरतलब है कि राजमाता माधुरी देवी की 7वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 15 जनवरी से अस्पताल में मेगा फ्री मेडिकल कैंप चल रहा है. जो कि 15 फरवरी तक चलेगा. जिसमें मरीजो को मुफ्त अल्ट्रासाउंड, हृदय की जांच, ईसीजी, शुगर की जांच इत्यादि मुफ्त किया जा रहा है. वहीं इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड के द्वारा भी गरीब मरीजों का इलाज शुरू हो गया है. मौके पर जिला अंधापन नियंत्रण समिति के सहयोग से अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिंद का ऑपरेशन 31 मार्च तक चलने की बातें कही गई.



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!