Breaking News
IMG 20200120 WA0009

अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो की मौत, पांच घायल

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता एवं पसराहा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई. जबकि सड़क हादसे पांच लोगों के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी – महेशखुंट मुख्य सड़क पर श्रीरामपुर ठुठ्ठी गांव के पास सोमवार को एक ऑट़ो के असंतुलित होकर पलट जाने से उसपर सवार एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे मे पांच अन्य घायल हो गये. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया. घटना के बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिये परबत्ता सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

20200102 182912

मृतक की पहचान अगुवानी गांव निवासी डब्लू मंडल के 16 वर्षीय पुत्र भोला कुमार के रुप में की गई है. मृतक बिहार केसरी मोती हजारी उच्च विद्यालय डुमरिया बूजुर्ग का छात्र था. जबकि घायलों में इसी गांव के पप्पू मंडल के पुत्र मंगल कुमार, स्वर्गीय रामदेव मंडल के पुत्र कन्हैया कुमार एवं डुमरिया बुर्जुग निवासी सुमन चौधरी की पुत्री मौसम कुमारी, विपिन चौधरी की पुत्री रोहिणी कुमारी, राजकिशोर राय की पुत्री जुली कुमारी का नाम शामिल है.बताया जाता है कि सभी परबत्ता के एक कोंचिग में पढ़ाई के लिए जा रहे थे.





घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों की भीड़ लग गई और परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. उधर घटना की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह भी अस्पताल पहुंचे. बताया जाता है कि सभी छात्र परबत्ता के एक कोचिंग सेंटर में क्लास करने के लिए अगुवानी स्टैंड से ऑट़ो में सवार हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ऑट़ो की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो दुर्घटना के बाद दो-तीन पलटी लगा गया. उधर स्थानीय विधायक रामानंद प्रसाद सिंह ने मृतक के घर अगुवानी पहुंचकर उनकी मां रीता देवी को आपदा अनुदान के तहत चार लाख का चेक प्रदान किया. मौके पर सीओ चन्द्रशेखर सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.





उधर दूसरी घटना में पसराहा थाना क्षेत्र के बन्देहरा चौक पर मोटरसाईकिल की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गई. मृतक की पहचान बाबू चकला निवासी राधे मालाकार के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय राधे मालाकार दुकान-दुकान फूल पहुंचाने का काम करते थे और सोमवार की शाम भी वो बन्देहरा बाजार फूल पहुंचाने जा रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार की एक बाइक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उनकी मौत हो गई. बहरहाल पसराहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.



Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!