ABVP द्वारा अलौली के हरिपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शनिवार को अलौली प्रखंड के हरिपुर पंचायत में दर्जनों पेड़ लगाकर स्वामी विवेकानंद के विचारों के साथ समाज निर्माण तथा छात्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व अलौली प्रखंड के नगर मंत्री अनिमेश कुमार तथा नगर सह मंत्री रजनीश सिंह संयुक्त रूप से किया. वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हरिपुर पंचायत के इंटर विद्यालय में किया गया. जिसका उद्घाटन इन्टर विद्यालय के प्राचार्य- अरविंद वर्मा, परिषद के नगर अध्यक्ष पिंटू राही, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया.
मौके पर संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर सात दिनों तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित किया गया है. वहीं
जिला संयोजक कुमार सानू ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा सप्ताह दिवस के रूप में मनाती आ रही है और इसका उद्देश्य भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलना है.
इस अवसर पर परिसद के नगर मंत्री अनिमेष आनंद, नगर सह मंत्री रजनीश सिंह, कुणाल साह, गुड्डू, गौतम, प्रिंस, आदित्य साह, दीपक कुमार, बमबम, सचिन, गोलू, संजय, बिट्टू, रौशन, मनीष, अजय, बिरजू, राहुल आदि उपस्थित थे.