अभविप ने कोशी कॉलेज इकाई का किया गठन
लाइव खगड़िया : स्थानीय कोशी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कॉलेज इकाई का गठन किया गया. इसके पूर्व परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी, विभाग प्रमुख पप्पू पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल कुमार, राजू पासवान, शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कुमार आदि ने स्वामी विवेकानंद तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया.
कॉलेज इकाई की घोषणा कोशी कॉलेज के काउंसिल मेंबर कुंदन कुमार ने किया. जिसमें काॅलेज अध्यक्ष के रूप में शन्नी शर्मा को चयनित किया गया. जबकि कॉलेज उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी काजल कुमारी व सुरूची कुमारी को दिया गया. वहीं कॉलेज मंत्री के रूप में प्रशांत कुमार, काॅलेज सह मंत्री के तौर पर राहुल कुमार व सुभानी कुमारी और कोषाध्यक्ष के रूप में सनोवर आंचल को चयनित किया गया.
मौके पर भरत सिंह जोशी ने संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिले के प्रत्येक विद्यालय व महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर संघर्ष करता रहा है. इसी का परिणाम है कि विगत वर्ष के छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद को प्रचंड बहुमत से जीत प्राप्त हुई थी. जबकि नवमनोनीत कॉलेज अध्यक्ष शन्नी शर्मा ने कहा कि कोशी कॉलेज के छात्रों के हित के लिए विद्यार्थी परिषद वचनबद्ध है. वहीं काजल कुमारी व सुरुचि कुमारी ने कॉलेज में छात्राओं की सुविधाओं के लिए कॉमन रूम का सौंदर्यीकरण और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने को प्राथमिकता बताई. मौके पर नगर मंत्री राजू पासवान, कृष्णकांत पोद्दार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.