Breaking News
IMG 20200117 WA0050

मानव श्रृंखला की सफलता के लिए डॉक्टर संजीव निकले पदयात्रा पर

20191228 01442920200102 182912

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर संजीव कुमार के द्वारा मानव श्रृंखला कोसफल बनाने हेतु शुक्रवार को गोगरी में पदयात्रा निकाली गई. पदयात्रा की शुरुआत मुश्कीपुर कोठी से हुआ. जो कि गोगरी बांध शिवाला पहुंच समाप्त हुआ. इस दौरान जदयू नेता अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पैदल मार्च कर लोगों से मानव श्रृंखला में भाग लेने की अपील किया. इस क्रम में डॉक्टर संजीव कुमार को जगह-जगह लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं.

BannerMaker 05012020 171321

मौके पर जदयू नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल-जीवन-हरियाली, शराबबंदी, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए किये जा रहे पहल की प्रशंसा करते हुए लोगों से इस मुहिम में साथ देने का अनुरोध किया.




पदयात्रा के दौरान गोगरी नगर पंचायत के अध्यक्ष शशिकला देवी, जदयू जिला उपाध्यक्ष रवि यादव, गोगरी के प्रखण्ड अध्यक्ष सुजित कुमार सुमन , परबत्ता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव शर्मा , परबत्ता मुखिया संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा , जदयू मीडिया प्रभारी मनमन बाबा , युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष अभिनव कुमार , जदयू जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय , मोहम्मद तसोबर , अकबर , मुखिया लतरू पटेल , मुखिया प्रतिनिधि अमर यादव सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर संजीव कुमार के समर्थक शामिल थे.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!