Breaking News

ABVP द्वारा हरिपुर पंचायत में 18 को किया जायेगा वृक्षारोपण

लाइव खगड़िया : स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलौली इकाई द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में एक बैठक आयोजन किया गया. मौके पर परिषद के सदस्यों ने शनिवार को सैकड़ों की संख्या में “वृक्षारोपण” कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया. वहीं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड के हरिपुर पंचायत में करने पर सहमति बनी. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें कार्यभार सौंपा गया.




मौके पर संबोधित करते हुए अनिमेष आनंद ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अवसर पर जिले में सात दिनों तक लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसी निमित अलौली प्रखंड में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. वही रजनीश सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाया जायेगा. साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जायेगा.

मौके पर दीपक सिंह, परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, कॉलेज अध्यक्ष मनीष सिंह, कार्यालय प्रभारी आदित्य साह, एसएफएस प्रमुख कुणाल साह, खेल मंत्री सचिन कुमार, गौतम कुमार, बिरजू कुमार, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!