Breaking News
IMG 20200115 WA0014

पुण्यतिथि पर याद किये गये कांग्रेसी नेता नंदकिशोर प्रसाद सर्राफ

BannerMaker 05012020 17132120191228 014429

लाइव खगड़िया : कांग्रेस नेता सह सामाजसेवी नंदकिशोर प्रसाद सर्राफ की 10वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर के माल गोदाम रोड स्थित उनके आवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डु पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सुजय कुमार सहित कांग्रेस के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेता के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.




वहीं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि नंदकिशोर प्रसाद सर्राफ एक कर्मठ काॅग्रेसी के साथ एक सामाजसेवी भी थे. उनके हृदय में गरीबों के प्रति प्यार और स्नेह भरा हुआ था. उन्होंने पार्टी को मजबुती प्रदान करने के लिए काफी काम किया.जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष सुजय कुमार ने कहा कि नंदकिशोर सर्राफ एक सफल व्यवसायी के साथ साथ लोकप्रिय सामाजसेवी एवं प्रखर राजनीतिज्ञ थे.

20200102 182912

मौके पर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष बुद्धदेव प्रसाद यादव, शहीद कुमार, प्रोफेसर आनंद कुमार सिंह, एससीएसटी कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार अविनाश, जिला प्रवक्ता अरूण कुमार, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, एनएसयूआई के नेता नवीन यादव, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रसेनजीत, धर्मेन्द्र शास्त्री, अरविंद स्वर्णकार, संजय कुमार, अजय लहेरी आदि नेता उपस्थित थे.




उधर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि नंदकिशोर प्रस सर्राफ पार्टी और समाज के लिए समपर्ण भाव से सेवा करते रहे थे. जिनकी कमी सदैव समाज व कांग्रेस को महसूस होते रहेगी.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!