ABVP का बेला में 17 को साइकिल मार्च सह स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा
लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला सिमरी इकाई द्वारा मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता परिषद के प्रखंड संयोजक अंकित कुमार तथा प्रखंड सह संयोजक गोपाल झा संयुक्त रूप से किया.
मौके पर एबीवीपी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को “सप्ताह दिवस” के रूप में मनाए जाने के दौरान बेला में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. वहीं निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बेला सिमरी इकाई द्वारा सैकड़ों की संख्या में “साइकिल मार्च” सह “स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा” निकाला जाएगा. संदेश यात्रा बेला हाई स्कूल से निकलकर गांव की विभिन्न गलियों का भ्रमण कर पुन: बेला हाई स्कूल पहुंचकर समाप्त होने की बातें कही गई. साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों से संपर्क कर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्णय लिया गया और कार्यकर्ताओं को कार्यभार सौंपा गया.
बैठक में रिपुंजय कुमार झा, अंकित कुमार, गोपाल झा, विकेश झा, हिमांशु केशरी, रिपुंजय झा, केशव सिंह, प्रिंस कुमार, प्रभात कुमार, अनुराग कुमार इत्यादि आदि मौजूद थे.