Breaking News
IMG 20200114 WA0021

सड़क सुरक्षा सप्ताह : SDRF का मॉक ड्रिल, लोगों को किया सुरक्षा के प्रति जागरूक

20200102 182912

लाइव खगड़िया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को जिले के महेशखुंट चौक पर एसडीआरएफ ने जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर एसडीआरएफ के कमांडर इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा ने अपने 10 सदस्यीय टीम एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में कई अहम जानकारियां दी.

IMG 20200115 WA0000BannerMaker 05012020 171321

वहीं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के पूर्व के अहम पहलूओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से समझाया. इस क्रम में घायल सहकर्मी का इंस्पेक्टर ओझा एवं परिवहन विभाग के पदाधिकारी विनय कुमार पुरुषोत्तम ने बड़ी तत्परता से प्राथमिक उपचार कर लोगों को जागरूक किया. वहीं बड़ी संख्या में तमाशाबीन बने लोगों से इंस्पेक्टर ओझा ने मदद की अपील करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का मदद करना मानवीय दायित्व है. साथ ही उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मददगार व्यक्ति को पुलिस की पूछताछ से मुक्त कर दिया है. इन बातों का लोगों पर काफी असर हुआ और वे भी कार्यक्रम दिलचस्पी दिखाते हुए प्राथमिक उपचार के तरीके को जाना.




कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ एवं परिवहन विभाग के द्वारा बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट के वाहन चालकों का फूल-मालाओं से भर दिया गया और साथ ही उन्हें हेलमेट पहनने एवं सीट बेल्ट लगाने का संदेश भी दिया गया.

20191228 014429

मौके पर एसडीआरएफ के एसआई उपेन्द्र प्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल शिव कुमार सिंह, सिपाही जन्मेजय कुमार, दिवाकर कुमार, राजेश कुमार राज, संजीव कुमार, राजीव कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार चौहान, शेखर रजक आदि मौजूद थे.


Check Also

67c5ea818bdef The Court Has Decided To Monitor The Investigation And Has Sought A Status Report Within 30 Days 025536242 16x9 1

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

दहेज हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, कोर्ट ने पति को सुनाई 10 साल की सजा

error: Content is protected !!