Breaking News
PhotoText 9

बड़ी सफलता : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियारों का जखीरा बरामद

20200102 18291220191228 014429

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एसटीएफ व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में टीम को मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन, हथियारों के जखीरा की बरामदगी एवं हथियार तस्करों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है.

PhotoText 6BannerMaker 05012020 171321

सोमवार की शाम मीडियाकर्मियों को मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ व जिले के मानसी, मुफस्सिल व चौथम थानाध्यक्षों के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में मानसी थाना क्षेत्र के ठाठा गांव के पास से दो हथियार तस्कर मुकेश यादव व ललन साह को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 3 पिस्टल, 6 मैगजीन, 75 हजार नगद और दो मोबाइल बरामद हुआ. मुकेश यादव मुंगेर का रहने वाला है. जबकि ललन साह समस्तीपुर का बताया जा रहा है.

PhotoText 7




वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्वीरों से पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली कि जिले के चौथम थाना क्षेत्र के अग्रहन गांव में मिनी गन फैक्ट्री का संचालन हो रहा है. सूचना मिलते ही टीम के द्वारा अग्रहन गांव में छापेमारी की गई और मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया. मौके से पुलिस ने 6 निर्मित पिस्टल, 2 अर्धनिर्मित पिस्टल,15 मैगजीन और 18 अर्धनिर्मित कट्टा सहित हथियार बनाने का औजार बरामद किया. साथ ही पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है.

PhotoText 8

वहीं एसपी के द्वारा बताया गया कि मानसी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी हथियार के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जमा हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में राजाजान गांव से चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. मौके से पुलिस ने चार मासकेट और 18 जिंदा कारतूस बरामद किया. प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि तीनों ही मामलों का अलग-अलग कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!