Breaking News
IMG 20200112 WA0046

युवा दिवस पर ABVP द्वारा रानी सकरपुरा व अलौली में भी कार्यक्रम का आयोजन

20200102 182912

लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रानी सकरपुरा इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया और साथ ही एक संगोष्ठी का आयोजित की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश कार्यालय संयोजक जय नारायण यादव जी एवं अभाविप के मुंगेर विश्वविद्यालय के विभाग संयोजक पप्पू पांडेय उपस्थित थे. वहीं उन्होंने अपने सम्बोधन के दौरान कहा कि युवा दिवस के अवसर पर देश के सभी युवाओं को स्वामी जी को आत्मसात करने की आवश्यकता है. जबकि कार्यक्रम का संचालन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के नगर मंत्री अमन पाठक ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ी कहानी को बताया.

20191228 014429

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता वन्दन पाठक, परिषद के रिपुंजय झा, अंशु पाठक गोपाल झा, हिमांशु केशरी, अंकित कुमार, विकेश झा, राहुल रोकर्स, प्रीतम केशरी, मुरारी रस्तोगी, सुमन केसरी, प्रकाश पाठक, मुकेश कुमार, रविशंकर कुमार, अभिषेक सिंह, अनिमेष आनंद, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे.




अलौली इकाई द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन

IMG 20200112 WA0048

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलौली नगर इकाई के द्वारा युवा दिवस के अवसर पर रविवार को पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर परिषद के नेताओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताया गया और साथ ही उनसे प्रेरणा लेने की बातें कही गई.

BannerMaker 05012020 171321

मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अलौली के अध्यक्ष पिंटू राही, उपाध्यक्ष दुली जी, नगर मंत्री अनिमेष आनंद, सह नगर मंत्री रजनीश, एस एफ एस प्रमुख कुणाल कुमार, दीपक कुमार, बिरजू कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, सचिन कुमार, वरुण कुमार,राज कुमार आदि उपस्थित थे.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!