शिविर में 125 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन
लाइव खगड़िया : जिले के परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में चल रहे नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर में पिछले 3 दिनों में नेत्र सर्जन डॉ सत्यपाल के द्वारा 125 मरीजों का मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन एवं लेंस का प्रत्यारोपण किया गया. ऑपरेशन के दौरान चिकित्सक को सहायक के के सुमन, शिव शंकर चौरसिया, अश्विन कुमार एवं प्रशिक्षण नेत्र सहायक अमन आनंद, संजीव, ज्ञानदेव, रवि, दीपक, हंसराज, अनुराग, शमशाद, मनीष, प्रदीप, रिमझिम एवं श्रुति ने सहयोग किया.
इस अवसर पर राजमाता माधुरी देवी की पुत्र वधू डॉ प्रीति कुमारी एवं ममता के द्वारा सभी मरीजों को कंबल भेंट किया गया. मौके पर डॉक्टर स्वामी विवेकानंद ने बताया कि नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 31 मार्च तक चलेगा. साथ ही राजमाता माधुरी देवी की 7वी पुण्यतिथि के अवसर पर 15 जनवरी से 15 फरवरी तक मुफ्त में अल्ट्रासाउंड, शुगर जांच, ईसीजी सहित बहुत ही सस्ते दरों पर मरीजों का जनरल सर्जरी भी किया जाएगा. वहीं उन्होंने लोगों से अपने-अपने क्षेत्र के गरीब मरीजों को अस्पताल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताने का अपील करते हुए कहा कि गरीब, दीन-दुखियों व असहायों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा होती है. साथ ही उन्होंने मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजन में सहयोग के लिए जिला अंधापन नियंत्रण समिति के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया.