Breaking News

मानव श्रृंखला निर्माण को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी,जुटी जिला प्रशासन

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जल-जीवन-हरियाली, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला निर्माण की तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है और मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी जुटे हुए हैं. इसी क्रम में परबत्ता प्रखंड के नवनिर्मित आईटी भवन के प्रागंण में रविवार को एक आम बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह, गोगरी एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल, बीडीओ रविशंकर कुमार, सीओ चन्द्रशेखर सिंह, सीडीपीओ आदि ने लोगों से मानव श्रृखंला को ऐतिहासिक बनाने की अपील करते हुए पेड़ लगाकर धरती को बचाने पर बल दिया. वहीं 19 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण में माता, बहनें, भैया, भाभी, बच्चे व बूढ़े सहित सबकी भागीदारी का आह्वान किया गया. साथ ही बताया गया कि जल जीवन हरियाली से जीवन में खुशहाली होगी.




मौके पर प्रमुख धनंजय सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सह कवेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा,  माधवपुर पंचायत के मुखिया जनार्दन सिंह, गोविदपुर पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह, तेमथा करारी पंचायत के मुखिया राजीव चौधरी, पंचायत समिति कुमार रमण, परबत्ता पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, रामपुर उर्फ रहिमपुर पंचायत के मुखिया दयानंद दास, गौतम पौद्धार ,  बीआरपी मिथिलेश कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि एवं आमलोग उपस्थित थे.

उल्लेखनीय है कि जिले में मुख्य व सहायक मार्गो पर कुल 240 किलोमीटर में मानव श्रृंखला बनाई जानी है. जिसमें ढाई लाख मानव बल को हाथ से हाथ जोड़ श्रृंखला बनानी है. जिले में सबसे लंबी मानव श्रृंखला 48  किलोमीटर  एनएच- 31 पर बनेगी. जो बेगूसराय सीमा से आरंभ होकर सतीशनगर में भागलपुर सीमा को जोड़ेगी. मानव श्रृंखला बनाने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. साथ ही विभिन्न स्तरों पर बैठक आयोजित कर मानव श्रृंखला निर्माण की रणनीति बनाई जा रही है.


Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!