Breaking News
प्रतिकात्मक

स्वरोजगार के क्षेत्र में सरिता डीजल दे रहा एक बेहतरीन विकल्प

लाइव खगड़िया : बेरोजगार युवाओं सहित खुद का व्यवसाय करने की चाहत रखने लोगों के लिए सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड एक बेहतरीन मौका दे रहा है. व्यवसाय भी ऐसा जो पर्यावरण की दृष्टि से भी सर्वोत्तम हो और जहां कमाई की तो कोई सीमा ही नहीं. कुल मिलाकर अब आप भी नये जमाने के साथ कदम से कदम मिलाकर अपने सपने को एक नई उड़ान दे सकते हैं. 15 से 18 जनवरी वो तारीख है जो ना सिर्फ आपको स्वरोजगार का एक बेहतर विकल्प दे सकता है, बल्कि आपके सपने को नये पंख भी मिल सकते है.

दरअसल सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड ने बायो डीजल पंप के डीलरशीप के लिए आवेदकों के काउंसिलिंग का डेट निर्धारित कर दिया है. कंपनी के दूसरे चरण की काउंसिलिंग 15 से 18 जनवरी तक खगड़िया के चित्रगुप्तनगर स्थित कंपनी के कारपोरेट ऑफिस में सुबह के 11 बजे से 3 बजे तक होगा.

इस संदर्भ में कंपनी के निदेशक अंकित गौरव ने बताया है कि काउंसिलिंग में पंप डीलरशीप के लिए चयनित प्रथम 10 अभ्यर्थियों से सिक्योरिटी मनी भी नहीं लिया जायेगा. जबकि लोकेशन की जांच तत्काल गुगल मैप से कर अभ्यर्थियों के कागजों की जांच के उपरांत डीलरशीप के लिए आगे की प्रक्रिया अपनाई जायेगी. साथ ही अयोग्य अभ्यर्थियों को भी उनके आवेदन को निरस्त करने के कारणों की पूरी जानकारी दी जायेगी और चयन की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगा.




बताया जाता है कि अबतक डीलरशीप के लिए कंपनी को सैकड़ों आवेदन मिल चुके हैं और यह सिलसिला जारी है. वहीं उन्होंने बताया कि बीते माह कंपनी की पहली काउंसिलिंग में 19 योग्य आवेदकों को बायो डीजल पंप के डीलरशीप का आशय पत्र सौंपा गया था. कंपनी की बिहार व झारखंड के सभी जिलों में डीलरशीप देने की योजना है. जिसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता.

क्लिक करें : http://www.saritadiesel.com/

काउंसिलिंग में आते वक्त ये कागजात लाना ना भूलें

आधार कार्ड

पेन कार्ड

जमीन के कागजात

लगान रसीद

बैंक पासबुक व चेकबुक

6 पीस पासपोर्ट फोटो

(सरिता डीजल प्रा.लि. के डायरेक्टर अंकित गौरव के साथ बातचीत पर आधारित)


Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!