Breaking News

संगीन मामलों में फरार चल रहे दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना की पुलिस को हत्या, रंगदारी, लूट एवं हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात्र की गई कार्रवाई में पुलिस के हाथ सफलता लगी है.




बताया जाता है कि पसराहा थाना क्षेत्र के बसुआ निवासी नारद यादव एवं पारस यादव सिपिन यादव के विरूद्ध पसराहा थाना कांड संख्या 1/19, 135/18, 11/19 दर्ज है.  दोनों के ऊपर 302, 307, 326, 286 धारा के तहत मामला दर्ज है और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले पर पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बसुआ गांव से दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके ऊपर पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज था. साथ ही वे पिछले वर्ष बसुआ बांध पर गोलीबारी में एक राहगीर की हत्या मामले में भी शामिल था. वहीं उन्होंने बताया कि दोनों को से पुछताछ के बाद जेल भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.


Check Also

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

पोखर में डूबने से पशुपालक की मौत, मृतक के घर में मचा कोहराम

error: Content is protected !!