लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : परबत्ता के विधायक रामानंद प्रसाद सिंह के पहल पर गुरुवार को मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना सहित विधवा, विकलांग एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर विशेष शिविर लगाया गया. वहीं शिविर को लेकर विधायक के परबत्ता स्थित आवास पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. मौके पर विधायक ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा सभी बुजुर्गों के लिए मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई है. जिसको लेकर ही शिविर का आयोजन किया गया है.
साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र से लगातार शिकायत मिलने के बाद आवास पर शिविर लगाया गया है और आमलोगों तक सरकार द्वारा चलाई जा रही हर जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है. जिसको लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को भी लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं और कार्य में पदाधिकारियों की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
मौके पर जदयू के महासचिव मणि भूषण राय, विजय चौधरी, ललन कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता लाल रतन, बब्बू हजारी, सुबोध साह सहित जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे और सभी शिविर में आए हुए आमजनों की मदद में जुटे दिखे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



