Breaking News
IMG 20200109 WA0023

झपटमार गिरोह ने सेवानिवृत्त शिक्षक से छिना रूपयों से भरा बैग

20200102 182912BannerMaker 05012020 171321

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : बाइक सवार झफटमार गिरोह द्वारा गुरुवार की दोपहर रूपयों से भरा बैग लेकर फरार हो जाने की खबर है. घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

20191228 014429

घटना मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा चौक की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण देव पासवान गुरुवार को रूपये की निकासी के लिए खगड़िया पहुंचे और एक लाख नगद निकाल कर वो टेम्पू से वापस घर जा रहे थे. इसी क्रम में वे बैसा चौक पर जैसे ही टेम्पू से उतरे वैसे ही बाइक सवार झपटमार रुपये भरा बैग लेकर फरार हो गये. हलांकि पीड़ित दौड़ लगाकर अपराधियों का कुछ दूरी तक पीछा भी किया. लेकिन वाइक सवार झपटमार भागने में सफल रहा.




घटना की सूचना पीड़ित के द्वारा मड़ैया पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही मड़ैया के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. वहीं थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि पीड़ित शिक्षक के शिकायत पर मामले की जांच की जा रही है और पुलिस के द्वारा झपटमार गिरोह का पता लगाया जा रहा है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!