
जेएनकेटी स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन
लाइव खगड़िया : शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में नियोजनालय के निदेशक निशांत कुमार के देखरेख में गुरूवार को रोजगार मेला का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, जदयू विधायक पूनम देवी यादव तथा जिला पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर संबोधित करते हुए श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार देश के विभिन्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार मिलने का अवसर प्रदान कर रही है. रोजगार मिलने से युवाओं के विकास का मार्ग सुलभ हो जाएगा. वहीं जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि जिला मुख्यालय में रोजगार मेला का आयोजन कर क्षेत्र के युवक-युवतियों के रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है और सरकार की यह पहल सराहनीय है. जबकि जिला पदाधिकारी अनिरूद्ध कुमार ने कहा कि रोजगार मेला का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार का मौका देने का प्रयास किया गया है. ऐसे में बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ लेना चाहिए. वहीं उन्होंने बताया कि शॉटलिस्टेड अभ्यर्थियों को नियोक्ताओं द्वारा आवश्यकता अनुसार बुलाया जाएगा.
रोजगार मेले में प्रधानमंत्री कौशल केंद्र, कौशल युवा प्रोग्राम, जिला उद्योग केन्द्र, श्रम संसाधन विभाग सहित 25 नियोक्ताओं के द्वारा स्टॉल लगाया गया. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा, आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, भाजपा नेता सुनील चौधरी, शत्रुघ्न भगत, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रविशचन्द बंटा आदि उपस्थित थे.