
मानसी को 5-4 से हराकर समस्तीपुर की टीम पहुंची फाइनल में
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी रेलवे मैदान में पूर्व मुखिया विजय कुमार यादव के पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहे फुटबाॅल टूर्नामेंट में गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच हिरोज क्लब मानसी बनाम समस्तीपुर के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव, जिला फुटबाॅल संघ के अध्यक्ष डॉ शलील सुभांत, युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत और हिरोज क्लब मानसी के अध्यक्ष सह जन अधिकार पार्टी युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मौके पर संबोधित करते हुए अतिथियों ने फुटबॉल को विश्व का सबसे मनोरंजक खेल बताया. वहीं कहा गया कि फुटबॉल व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक रूप से मजबूत बनाता है. साथ ही कहा गया कि फुटबॉल ही एक ऐसा खेल है जो व्यक्ति को सद्भाव, अनुशासन और खेल भावना को सिखाता है.
मुकाबले के निर्धारित समय के दौरान कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं रही. हलांकि दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और खेल काफी रोमांचक रहा. बाद में मुकाबले का परिणाम ट्राईब्रेकर से निकला. जिसमें समस्तीपुर की टीम 5-4 से विजय घोषित किया गया. मैच में मुख्य निर्णायक के रुप में राहुल मंडल, सहायक निर्णायक के रुप में रौशन गुप्ता व सिदेश सिद्धार्थ ने भूमिका अदा किया. जबकि उद्घोषक के रुप चंद्रगुप्त कुमार नकुल ने जिम्मेदारी निभाई.
मौके पर पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व शिक्षक छेदी प्रसाद सिंह, सुबोध सिंह, शिवशंकर आर्य, नंद कुमार यादव, देवशरण यादव, विपिन कुमार, फुटबाॅलर आनंद गुप्ता, पप्पू रजक, विपिन कुमार, नितिन कुमार, प्रभात कुमार मुन्ना, युवा शक्ति के मनीष कुमार पासवान, अमृत राज, अभिषेक कुमार, रतन कुमार सिंह, दयानंद यादव, दीपक पासवान, छोटू उर्फ चंदन, अभिषेक यादव, सुमित कुमार, मनीष कुमारत्र आदि मौजूद थे.