पुनर्वासितों के वासगीत पर्चा को लेकर विधायक द्वारा दायर वाद की हुई सुनवाई
लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड में गंगा कटाव से विस्थापित परिवारों के पुनर्वासित होने के बावजूद वासगीत पर्चा नहीं दिये जाने को लेकर लोक शिकायत निवारण में विधायक पूनम देवी यादव द्वारा दायर वाद की सोमवार को सुनवाई हुई.
सदर अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां वाद संख्या 99998 (दिनांक 26 नवम्बर 2019) के सुनवाई के दौरान जिला प्रशासन की ओर से पक्ष रखते हुए सदर अंचल अधिकारी ने बताया कि परिवादी विधायक पूनम देवी यादव के आवेदन पत्र पर जांच किया और पाया कि आवास बोर्ड में गंगा के कटाव से विस्थापित होकर पुनर्वासित व्यक्ति बसे हुए हैं. साथ ही उनके अलावे भी वहां कई अन्य लोग बसे हैं.
साथ ही अंचलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में 4 जुलाई 2016 को पटना उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका सीडब्लूजेसी सं0 168/16 दायर किया गया था. जिसकी सुनवाई के उपरांत पटना उच्च न्यायालय ने जिलाधिकारी को दो माह के अंदर इस मामले का निष्पादन करने का आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश के आलोक में जिलाधिकारी के यहां वाद संख्या 7/16-17 संधारित है और यह प्रक्रियाधीन है. वहीं अंचल अधिकारी ने इस वाद की कार्रवाई को निस्तारित करने का अपील किया.