लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के जिला इकाई के सन्हौली मंडल के द्वारा सोमवार को भदास पंचायत में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में जनसंपर्क अभियान मंडल चलाया गया. अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने किया. इस क्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमलोगों से संपर्क कर नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में विस्तार से चर्चा कर लोगों से सीएए का समर्थन करने की अपील किया.
मौके पर मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह एवं जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी धर्म के भारतीय का नागरिकता समाप्त नहीं होगी और ना ही किसी व्यक्ति को अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कोई कागजात मांगी जायेगी. बल्कि यह कानून पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्म के आधार पर प्रताड़ित हो रहे वैसे अल्पसंख्यक जो भारत में आकर सालों से रह रहे हैं, उसे नागरिकता प्रदान करने में सहायक साबित होगी. जबकि मामले पर विपक्ष के द्वारा लोगों के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है. वहीं लोगों से भ्रम ने नहीं आने की अपील किया गया.
जनसंपर्क अभियान में भदास शक्ति केंद्र प्रमुख नरेश साह, सहकारिता मंच के सह संयोजक अमृतराज, लोकसभा मीडिया प्रभारी मनेंद्र, डॉ ओम प्रकाश नाथ गुप्ता, मनीष साह, गुड्डू कुमार, ललन कुमार सहित मंडल के दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




