Breaking News

विजय यादव स्मृति फुटबाॅल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में बरौनी ने कटिहार को रौंदा

लाइव खगड़िया : मानसी के रेलवे मैदान में पूर्व मुखिया स्वर्गीय विजय कुमार यादव के 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित फुटबाॅल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में सोमवार को बरौनी बनाम कटिहार के बीच मुकाबला हुआ. इसके पूर्व युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ई.धर्मेन्द्र कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, समाजसेवी विक्रम सुधांशु उर्फ गुड्डू यादव, जाप के प्रदेश सचिव सुधांशु यादव, आशुतोष कुमार यादव, जिलाध्यक्ष कृष्णा नन्द यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. वहीं राष्ट्रगान के साथ पूर्व मुखिया स्वर्गीय विजय कुमार यादव को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.

मौके पर अपने संबोधन में युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि स्वर्गीय विजय कुमार यादव एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ कर्तव्यनिष्ठ जनप्रतिनिधि थे. जो सदैव लोगों का सहयोग करने को ही अपना धर्म समझते थे. शायद यह ही कारण रहा है कि लगातार बारह वर्षों से स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनकी पुण्यतिथि भावपूर्वक मनाया जाता रहा है. वहीं पूर्व प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद सिंह, ई. धर्मेन्द्र कुमार एवं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि खेल को अपना सर्वस्व मानने वाले स्व. विजय कुमार यादव का नाम हमेशा अमर रहेगा. क्योंकि उन्होंने खेल जगत में अपना अमिट छाप छोड़ा है. इस क्रम में उन्होंने मानसी में फुटबॉल को लंबे समय तक सींचने का काम किया था और उसी का नतीजा है मानसी को फुटबाॅल का हब माना जाता है.




उधर मुकाबले में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन किया. लेकिन खेल के निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल करने में असफल रही. जिसके बाद मैच का फैसला ट्राईब्रेकर से हुआ. जिसमें बरौनी की टीम ने 4-3 से मुकाबला जीत लिया. मैच में निर्णायक के रुप में विनय कुमार, सह निर्णायक के रुप में कैलाश पंडित व राहुल मंडल और उद्घोषक के तौर पर चंद्रगुप्त कुमार व मुंगेर के खेल प्रवक्ता मो. महमूद आलम ने अपनी भूमिका अदा किया.

मौके पर नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, पूर्व मुखिया प्रमोद कुमार सिंह, हिरोज क्लब मानसी के अध्यक्ष निलेश कुमार यादव, पूर्व फौजी मनोज कुमार यादव, पूर्व सरपंच रामप्रवेश यादव,  पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, वार्ड संघ के अध्यक्ष हीरानंद सिंह, अर्जुन प्रसाद साह, पंकज परमहंस, पप्पू रजक, विपिन यादव, नितिन कुमार, शंकर सिंह, प्रभात गुप्ता, आनंद गुप्ता, रौशन गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, मनीष पासवान, नवीन पासवान, निरंजन पासवान, छेदी प्रसाद सिंह, शिवशंकर आर्य सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे.


Check Also

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

error: Content is protected !!