Breaking News
IMG 20200106 WA0018

जेएनयू हमले के विरोध में छात्रों ने निकला प्रतिरोध मार्च,फूंका गृहमंत्री का पुतला

BannerMaker 05012020 17132120200102 182912

लाइव खगड़िया : जेएनयू में छात्रों एवं शिक्षकों पर हुए हमले के विरोध में शहर में सोमनाथ को छात्रों ने प्रतिरोध मार्च निकालकर गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया. इसके पूर्व छात्रों ने होमगार्ड चौक से गौरव कुमार के नेतृत्व में जुलूस निकाला. जो कचहरी रोड, दूरभाष केंद्र चौक, ओवरब्रिज होते हुए राजेन्द्र चौक पहुंचा और वहीं गृहमंत्री का पुतला दहन किया. इस दौरान छात्रों ने दिल्ली पुलिस और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ जमकर नारे लगाये.

20191228 014429IMG 20200101 WA0077

मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि देश के गृहमंत्री सत्ता के संरक्षण में जेएनयू के छात्रों पर हमला करवा रहे हैं. क्योकि जेएनयू के छात्र-छात्राएं फीस वृद्धि के विरोध में महीनों से आंदोलन पर हैं. वहीं छात्र नेताओं ने कहा की दिल्ली पुलिस जेएनयू से बाहर के एबीवीपी से जुड़े छात्रों को संरक्षण देकर जेएनयू के होस्टलों में हमला करा रही है और इस तरह की घटनाएं भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में दुर्भाग्यपूर्ण है. छात्रों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग किया.




मौके पर एनएसयूआई के राज्य सचिव नवीन यादव, एआईएसएफ के जिला सचिव रजनीकांत कुमार, जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार, प्रलेश, के राहुल देव राणा, चुनमुन कुमार, नितिन कुमार, चंदन यादव, श्रीराम, लक्की,अंकु,अभिनाश आदि छात्र मौजूद थे.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!