Breaking News
IMG 20200105 WA0011

CAA व NRC के विरोध में राजद ने फूंका PM व CM का पुतला

BannerMaker 05012020 17132120200102 182912

लाइव खगड़िया : सीएए व एनआरसी के विरोध में राजद के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर राज्यव्यापी आंदोलनों के तहत रविवार को जिले के विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों के समीप राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा विरोध प्रदर्शित करते हुए धरना दिया गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.

IMG 20200105 WA0010

इस कड़ी में जिला मुख्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा स्थानीय कोशी कॉलेज से एक जुलूस निकला गया और साथ ही समाहरणालय के समीप सीएम व पीएम का पुतला दहन किया गया.




कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार एवं युवा राजद के प्रदेश महासचिव चंदन यादव ने किया. वहीं राजद नेताओं ने अल्पसंख्यक विरोधी सरकार को गद्दी से उतारने का आह्वान करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के बजाय वर्तमान सरकार छात्र व युवाओं सहित किसानों का ध्यान भटकाने के लिए फालतू का कानून लाकर अपनी ढफली अपना राग वाली कहावत को चरितार्थ कर रही है.

20191228 014429IMG 20200101 WA0077

मौके पर मो. फैजान, शुभांकर यादव, सुजय यादव, अर्जुन चौरसिया, मधु पटवा, अजय कुमार घोष, भूषण यादव, राजेश यादव, मदन पासवान, आजाद गांधी, विपिन कुमार, कमलेश्वरी राय, गणेश तांती, मो. रजा, मो. मुबारक, नवीन कुमार, सुनील यादव, अशोक यादव, प्रताप राज गुड्डू, मो. शहजाद, निकेश, बलबंत, सोनू, पिन्टू यादव, धर्मेन्द्र, मो. अफाक सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.



Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!