लोडेड देसी कट्टा व कारतूस के साथ युवक धराया
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले की परबत्ता पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक आपस में सगा भाई बताया जा रहा है. जिसकी पहचान छोटी लगार के टिंकू एवं टोनी के रुप मे हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार लगार पंचायत अंतर्गत हरिनमार गांव की रहने वाली एक युवती ने परबत्ता पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक टिंकू से अपनी जान को खतरा बताया था. परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर इसका अनुसंधान का जिम्मा दारोगा नीरज कुमार को सौंपा गया. जिसके उपरांत गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया.
साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार टिंकू के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित विंडोलिया भी बरामद किया गया है. जबकि दूसरे युवक को गलत कार्य में सहयोग देेने के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है.