Breaking News
IMG 20200105 WA0008

लोडेड देसी कट्टा व कारतूस के साथ युवक धराया

BannerMaker 05012020 17132120200102 182912

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले की परबत्ता पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक आपस में सगा भाई बताया जा रहा है. जिसकी पहचान छोटी लगार के टिंकू एवं टोनी के रुप मे हुई है.

20191228 014429IMG 20200101 WA0077

मिली जानकारी के अनुसार लगार पंचायत अंतर्गत हरिनमार गांव की रहने वाली एक युवती ने परबत्ता पुलिस के पास लिखित शिकायत दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक टिंकू से अपनी जान को खतरा बताया था. परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर इसका अनुसंधान का जिम्मा दारोगा नीरज कुमार को सौंपा गया. जिसके उपरांत गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्यवाही में दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया.




साथ ही थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार टिंकू के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस सहित विंडोलिया भी बरामद किया गया है. जबकि दूसरे युवक को गलत कार्य में सहयोग देेने के मद्देनजर गिरफ्तार किया गया है.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!