वृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,मृतक की हुई पहचान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा चौक पर रविवार की सुबह एक वृद्ध की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. बताया जाता है कि रविवार सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की संदिग्ध अवस्था एक वृद्ध की शव पर नजर पड़ी और पुलिस को सूचित किया गया. बाद में शव की पहचान परबत्ता थाना क्षेत्र के कन्हैयाचक निवासी 65 वर्षीय बासुदेव मंडल के रुप में हुई.
मृतक के परिजनों ने बताया कि बासुदेव मंडल शनिवार की सुबह से ही लापता थे. काफी खोजबीन के बाद नहीं मिला तो इसकी सूचना परबत्ता पुलिस को दिया गया था. उधर वृद्ध की लाश दोपहर तक बैसा चौक पर ही पड़ा रहा.
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 12 बजे मड़ैया पुलिस शव के पास पहुंची और मामले की छानबीन किया. मड़ैया के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया कि मृतक परबत्ता थाना क्षेत्र का है और परबत्ता थाना को सूचना दे दिया गया है. जबकि करीब 1 बजे परबत्ता पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और साथ ही मामले की जांच की जा रही है.