Breaking News
IMG 20200105 WA0005

सीएए के समर्थन में भाजपा का जनसंपर्क अभियान शुरू

20200102 18291220191228 014429

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुनील साह के नेतृत्व में नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में रविवार को संसारपुर पंचायत में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस क्रम में ग्रामीणों के द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र भी लिखा गया.




जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताया गया. वहीं भाजपा के जिला मंत्री जितेंद्र यादव ने कहा कि सीएए नागरिकता देने वाला कानून है और इससे भारत की जनता को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह कानून पड़ोसी देश से आए हुए विस्थापित परिवारों को नागरिकता देने का काम करेगी. वहीं उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह के इस ऐतिहासिक कदम की सराहना करते हुए कहा कि यह पड़ोसी देशों में धर्म के नाम पर शोषित हो रहे लोगों को देश में शरण देने एवं उन्हें नागरिकता प्रदान करने का ऐतिहासिक फैसला है. जिसका सभी वर्गो के द्वारा स्वागत किया जाना चाहिए.

BannerMaker 05012020 171321

मौक पर भाजपा के जिला महामंत्री रवि सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र यादव, जिला उपाध्यक्ष बिंदेश्वरी महतो, सहकारिता मंच के अमृत राज रंजन, मनीष कुमार, रवि कुमार, रोशन कुमार, संजय कुमार, सुधाकर राय, रमेश राय, सिद्धांत राय, अमरेंद्र कुमार, रामाशीष पासवान, दीपक कुमार, अंगद राय, मोनू राय, गुरु राय, अरुण राय, संतोष राय आदि उपस्थित थे.



Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!