सभी धर्मों ने माना है मानव सेवा को श्रेष्ठ : सैय्यद खालिद नज़मी
लाइव खगड़िया : जमियत उलमा-ए-हिन्द का एक दिवसीय सद्भावना जागरूकता प्रोग्राम रविवार को जामिया दारूस्सलाम मदरसा इस्लामपुर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के डी.पी.ओ. मो. नजिबुल्लाह, वार्ड पार्षद दीपक चन्द्रवंशी, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आसिफ़ नजीर, मरकजी जामा मस्जिद के ईमाम मुफ्ती मोजाहिल, बीएमपी युवा के प्रदेश अध्यक्ष मोनी कुमार व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश सदा मौजूद थे.
मौके पे जमियत उलमा के जिलाध्यक्ष सैय्यद खालिद नजमी ने कहा कि दुनिया मे कई धर्म है और इसे मानने वाले भी बड़ी संख्या में हैं. लेकिन सभी धर्मों ने मानव सेवा को श्रेष्ठ माना है और यह सेवा ही इंसान को इंसान के बीच मोहब्बत पैदा करता है. वहीं कारी मो. सरफराज आलम ने जमियत उलमा ए हिन्द के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा की यह संस्था हिन्दुस्तान की आजादी की लड़ाई मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया था और आजाद हिन्दुस्तान मे बिना किसी भेद भाव के बाढ़ ,भुकंप आदि जैसे तमाम आपदाओं के वक्त में मानव सेवा कती रही है. साथ ही जिला सचिव अमज़द नजीर, जिला उपाध्यक्ष प्रो. मोहिउद्दीन ने भी समाज के अापसी सदभाव पर बल दिया.
इस अवसर पर गरीब, विधवा एवं विकलांगो के बीच करीब 200 कम्बल का वितरण किया गया. मौके पर जमियत उलमा ए हिन्द के जिले के सभी प्रखंड एवं पंचायतों के प्रतिनिधि मौजूद थे. जिन्हें जरूरतमंदो के घर तक कम्बल पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई.
मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कारी बुरहान उद्दिन, ईमाम मौलाना इब्राहिम रहमानी, मास्टर अब्दुल गणी, मास्टर अब्दुल बाजिद, मुफ्ती सोहेल कमाल, मौलाना साबीर कासमी, हाफिज मो. इम्तियाज़, सोहेल अहमद, मो. साकेब, वकील मुख़तार अब्बासी, कारी मोकिम, मौलाना इस्तियाक अहमद, सेक्रेटरी जैनुलाअबदीन ,मो. बलि रहमानी, मास्टर मुस्ताक अहमद, कारी अहमद हुसैन, मो.जफ़र आलम, मन्नान बादल, कारी जमशेद नदवी, मो.नौशाद, मो.तनजीम, हाफिज अब्दुल रशीद, अफरोज आलम, मो. तनजीम, मो.फरोज, मो.शाह आलम, मो.महबूब आलम मौजूद थे.