लाइव खगड़िया : आठ सूत्री मांगों को लेकर विगत 28 दिसंबर से समाहरणालय के समीप आमरण अनशन पर बैठे रवि कुमार एवं संजीत शर्मा का अनशन शनिवार की अहले सुबह समाप्त हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में आठवें दिन अहले सुबह जूस पिलाकर आंदोलनकारियों का अनशन खत्म कराया गया. मौके पर राजद नेता चंदन यादव, शुभांकर यादव, अरविंद यादव, रूपेश साह आदि उपस्थित थे.
इधर अनशनकारियों के मांगों के समर्थन में लगातार प्रदर्शन कर रहे राजद नेता चंदन यादव ने बताया कि देर रात जिला प्रशासन के साथ वार्ता के दौरान अनशनकारियों की अधिकांश मांगों पर सहमति बन जाने के उपरांत जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनशन को समाप्त कराया गया है.
उल्लेखनीय ही कि अनशनकारियों के समर्थन में राजद नेता चंदन यादव के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम भी समर्थकों के द्वारा समाहरणालय के समीप सड़क को जाम कर दिया गया था. इस दौरान इस मार्ग पर करीब दो घंटे आवागमन बाधित रहा था. इसके पूर्व भी राजद नेता के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकों के द्वारा सड़क को जाम किया गया था और प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहा था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform





