Breaking News

अनशनकारियों की मांगों के समर्थन में राजद का सड़क पर प्रदर्शन

लाइव खगड़िया : सात सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समीप अनशनरत संजीत शर्मा एवं राजद नेता रवि यादव के समर्थन में छात्र व युवा राजद के कार्यकर्त सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने लगे हैं. इस क्रम में बुधवार की शाम युवा राजद के प्रदेश महासचिव गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप सड़क पर टायर जलाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर सदर एसडीओ मौके पर पहुंचे और आंदोलनकारियों को समझा-बुझा कर जाम को समाप्त कराया गया.




उल्लेखनीय है कि अनशनकारियों की मांगों में जनवितरण प्रणाली का अनुज्ञप्ति देने में धांधली का उच्चस्तरीय जांच, सड़क निर्माण कर मथार दियारा को एनएच 31 से जोड़ने की मांग, ई- रिक्शा चालकों से अवैध वसूली बंद करने, लाभुकों को कम राशन देने वाले जन वितरण डीलरों को बर्खास्त करने, दलित, पिछड़े-अतिपिछड़े को वासगीत पर्चा देने सहित कुल सात मागें शामिल है.



Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!