Breaking News
IMG 20191231 WA0002

सफरनामा : वर्ष 2019 और आपका परबत्ता, खट्टी-मीठी यादें

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता के लिए 2019 का वर्ष उपलब्धियों के साथ प्राकृतिक आपदाओं का भी रहा है. हलांकि इस वर्ष इस प्रखंड के नाम उद्योग, आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, धार्मिक, प्रशासनिक, , खेलकूद आदि जैसे क्षेत्रों में कई उपलब्धियां रही है.

शिक्षा

वर्ष की शूरूआत में ‌परबत्ता के लाल ने वायु सेना में प्लाईट लेप्टिनेंट पद पर तथा वर्ष के अंत में एक दूसरे लाल ने थल सेना में लेप्टिनेंट बनकर जिले को गौरवान्वित किया. साथ ही बीपीएससी की परीक्षा में भी यहां के छात्रों ने बाजी मारी और कई दारोगा पद के लिए भी चयनीत हुए. सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में जिला टॅापर इस प्रखंड के छात्र रहे. दूसरी तरफ रिटायरमेंट के 7 साल बाद एक शिक्षक की फिर से खुद छात्र बनकर पढाई करना और यूनिवर्सिटी में टॉप करने का मामला खासा सुर्खियों में रहा था.

आध्यात्मिक

मार्च माह में प्रखंड परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मोजाहिदपुर गांव में राधा रानी सेवा ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सात दिवसीस श्रीमद् भागवत कथा मशहूर कथावाचक दुर्गेश नंदन जी महाराज के मुखबिंद से लोगो ने रस पान किया. जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर किया गया था. इस वर्ष क्षेत्र में आध्यात्मिक कार्यों का सिलसिला चलता रहा.

BannerMaker 28122019 024206

प्रशासनिक

उच्च न्यायालय एवं लोक शिकायत निवारण के आदेश पर परबत्ता सीओ के द्वारा कई गांव में अतिक्रमण हटाया गया. साथ ही परबत्ता बाजार को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

राजनीतिक

लोकसभा चुनाव में टिकट से लेकर मतदान तक परबत्ता में चर्चा चलाओं में रहा. स्थानीय विधायक आर एन सिंह के द्वारा कई विकास योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया. विधायक के द्वारा जिले का पहला अत्याधुनिक प्रखंड कार्यालय भवन ( प्रखंड सूचना प्रोधोगिकी केन्द्र) ( IT सेंटर ) का विधिवत् उद्धाटन किया गया. 19 नवम्बर को परबत्ता में आयोजित जदयू कार्यकर्ताओं सम्मेलन में जदयू विधायक आर.एन. सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव में परबत्ता विधानसभा क्षेत्र से डॉक्टर संजीव कुमार का जदयू के उम्मीदवार होने का ऐलान किया किया.

20191228 014429

स्वास्थ्य

परबत्ता के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इस वर्ष 5122 से अधिक महिलाओं का प्रसव हुआ. जिसमें 2626 लड़का व 2496 लड़की शामिल है. जबकि 90 बच्चे महिला की गर्भ से मृत जन्म लिया. वहीं इस वर्ष लगभग नौ सौ महिलाओं ने बंध्याकरण और 6 पुरूषों ने नसबंदी करवाया.

खेल-कूद

परबत्ता प्रखंड के लिए इस वर्ष खेल कूद में कोई खास उपलब्धि नहीं रही. हलांकि प्रखंड स्तर पर कई खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.




प्राकृति घटनाएं

इस वर्ष प्रखंड के लोग बाढ़, आंधी-तूफान, जलजमाव, ओलावृष्टि, व्रजपात का दंश झेलते रहे. अप्रैल माह में प्रखंड के उत्तरी भाग में आसमानी आफत ओलावृष्टि से एक सौ से अधिक मानव एवं मवेशी घायल हुए. ओले की चोट से बड़ी संख्या में दो पहिया एवं चारपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचा. जबकि सितंबर एवं अक्टूबर माह में बाढ़ ने तबाही मचाई. जिससे जान माल का काफी नुकसान हुआ. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक बच्चे बाढ़ की पानी में डूब गये. वहीं ब्रजपात से दो दर्जन मवेशी की जानें गई.

पुलिस की कार्रवाई

इस वर्ष शराब व्यवसायी के खिलाफ पुलिस प्रशासन काफी चौकस रही. पुलिस ने शराब का कई खेप पकडने में सफलता पाई. जबकि आधा दर्जन से अधिक अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही विभिन्न जगहों से पुलिस ने चोरी की गई एक दर्जन मोटर साईकिल को बरामद किया.

IMG 20191216 WA0018

घटना /दुर्घटनाएं

एक युवक द्वारा चर्चित दुर्गा मंदिर में खुद का बली चढ़ाने का प्रयास सहित नवम्बर माह में मुखिया पति पर गोलीबारी की घटना चर्चा का विषय बना रहा. साथ ही सनकी पिता द्वारा बेटी की कुदाल से काटकर निर्गम हत्या के बाद खुद के आत्महत्या का प्रयास जैसी घटना भी सामने आई. जबकि एक साथ दो किशोर की संदेहास्पद स्थिति में मौत भी चर्चा में रहा. सड़क दुर्घटना में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र में इस वर्ष एक दर्जन लोगो की मौत हुई औ दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए. साथ ही एक थल सेना का जवान भी सड़क दुर्घटना का शिकार बने. वर्ष अंत में आग सेंकने के क्रम में एक महिला की झुलसकर मौत की खबर आई.

पत्रकारिता

इस वर्ष पत्रकारों की कलम से कुछ खास खबर नही निकल पाई. प्रिंट मीडिया में जहां पुरानी बातें को पत्रकार अपनी कलम से नया रूप देकर दोहराते रहें. वहीं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं पोर्टल खबर के मामले में दबदबा बनाये रहा.

PicsArt 12 16 02.13.12

अगुवानी -सुल्तानगंज गंगा पर पुल निर्माण कार्य में तेजी

बिहार सरकार की अगुवानी – सुल्तानगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य परियोजना को काफी महत्वाकांक्षी माना जाता है. इस परियोजना की लागत का आरंभिक मूल्यांकन 1710.77 करोड़ किया गया. निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. वही साल के अंत में मुंगेर कमीश्नर के आगमन के साथ एप्रोज पथ के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी आई है.

उद्योग की ओर बढ़ता परबत्ता

उद्योग के क्षेत्र में भी इस वर्ष परबत्ता प्रखंड अव्वल इस रहा . जहां सिराजपुर में ईट, कन्हैयाचक में मशाला, तेल , कर्णा में पेन व थैला तथा अगुवानी में पत्तल, कप , प्लेट का उद्योग की शुरुआत हुई. वहीं कमीज निर्माण, गाय, मछली, बकरी पालन पर भी लोग काम कर रहे हैं.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!