Breaking News

ठंड का कहर जारी, किसान की बेदर्द सर्दी ने ले ली जान

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले परबत्ता प्रखंड में ठंड ने फिर कहर बरपाते हुए एक गरीब किसान की जान ले ली है. घटना भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुवंश नगर भरतखंड का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार यदुवंश नगर भरतखंड निवासी  58 वर्षीय जयराम यादव रविवार की देर शाम अपने खेत में लगी फसल को देखकर वापस लौटे और खाना खाने के उपरांत सोने के लिए विस्तर पर चले गये. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.




मृतक के परिजनों कि यदि मानें तो वो बिल्कुल ही स्वस्थ थे और घर लौटने के बाद उन्होंने आज अधिक ठंड होने की बात कही थी. उधर किसान के मौत पर परिजनों के बीच चित्कार मच गया. मामले पर मृतक के पुत्र सुभाष यादव ने भरतखंड ओपी में आवेदन देकर पिता के ठंड से मरने की सूचना दीहै. भरतखंड ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

उधर खजरैठा पंचायत के मुखिया मनोरमा देवी, पूर्व प्रमुख गायत्री देवी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत कई लोगों ने जय जय राम यादव की मौत ठंड से होने का दावा किया है. मुखिया प्रतिनिधि रंजय कुमार राय ने बताया है कि जयजयराम यादव किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने का मांग की है.



Check Also

2027 में अगुआनी – सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

2027 में अगुआनी - सुल्तानगंज पुल आमजन को समर्पित करने की चल रही तैयारी

error: Content is protected !!