Breaking News
IMG 20191230 WA0015

ठंड का कहर जारी, किसान की बेदर्द सर्दी ने ले ली जान

20191228 014429

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले परबत्ता प्रखंड में ठंड ने फिर कहर बरपाते हुए एक गरीब किसान की जान ले ली है. घटना भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुवंश नगर भरतखंड का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार यदुवंश नगर भरतखंड निवासी 58 वर्षीय जयराम यादव रविवार की देर शाम अपने खेत में लगी फसल को देखकर वापस लौटे और खाना खाने के उपरांत सोने के लिए विस्तर पर चले गये. तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

BannerMaker 28122019 024206




मृतक के परिजनों कि यदि मानें तो वो बिल्कुल ही स्वस्थ थे और घर लौटने के बाद उन्होंने आज अधिक ठंड होने की बात कही थी. उधर किसान के मौत पर परिजनों के बीच चित्कार मच गया. मामले पर मृतक के पुत्र सुभाष यादव ने भरतखंड ओपी में आवेदन देकर पिता के ठंड से मरने की सूचना दीहै. भरतखंड ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

PicsArt 12 16 02.13.12

उधर खजरैठा पंचायत के मुखिया मनोरमा देवी, पूर्व प्रमुख गायत्री देवी, पैक्स अध्यक्ष दिलीप कुमार समेत कई लोगों ने जय जय राम यादव की मौत ठंड से होने का दावा किया है. मुखिया प्रतिनिधि रंजय कुमार राय ने बताया है कि जयजयराम यादव किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिजन को उचित मुआवजा देने का मांग की है.

IMG 20191216 WA0018



Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!