लाइव खगड़िया : समाहरणालय के समीप शिक्षक रंजीत सिंह की अनशनरत पत्नी आशा देवी के मांगों के समर्थन में रविवार को छात्र राजद ने कैंडल मार्च निकला. कैंडल मार्च का नेतृत्व राजद के प्रदेश सचिव शुभांकर यादव ने किया. मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि यदि अनशनकारी की मांगों पर जिला प्रशासन शीघ्र पहल नहीं करती है तो छात्र राजद आंदोलन को और तेज करेगी. जिसमे राजद के वरीय नेताओं के भी शिरकत करने की बातें कही गई.
मौके पर छात्र नेता अरविन्द कुमार, मो. फैजान, शंभू यादव, मनोज कुमार, संतोष सिंह, कारे यादव, पांडव यादव, भूटो कुमार, विक्की कुमार, सोहन यादव, कालीचरण यादव, मो. सलामत आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




