लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : हाड़ कंपा देने वाली ठंड में लोगों को अलाव के पास ही थोड़ी राहत मिलती है. लेकिन आग सेंकने के दौरान थोड़ी सी असावधानी बड़ी परेशानी पैदा कर सकता है और जान पर भी बन आ सकती है. कुछ ऐसी ही एक दर्दनाक हादसा जिले के परबत्ता प्रखंड से सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार कुल्हड़िया गांव निवासी स्व. नंदलाल तिवारी की पत्नी 60 वर्षीय बूलो देवी ठंड से बचने के लिए रविवार की शाम बोरसी सेंक रही थी. इसी दौरान बोरसी की आग उसके कपड़े तक पहुंच गई और फिर देखते ही देखते वो बुरी तरह झुलस गई.
बताया जाता है कि पति के मौत के बाद वो घर में अकेले ही रह रही थी. ऐसे में तत्काल उन्हें कोई बचाने नहीं पहुंच सका. उनके चिल्लाने की आवाज सुन जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते, बताया जाता है कि तबतक वो 80 से 90 प्रतिशत तक जल चुकी थी. आखिरकार महिला ने वहीं दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने कंबल एवं बोरे डालकर महिला के शरीर में लगे आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. लेकिन तब तक महिला की जान जा चुकी थी.
(तस्वीर प्रतीकात्मक)
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



