लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 61वां प्रांतीय अधिवेशन मुजफ्फरपुर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर कुशल नतृत्व क्षमता के आधार पर खगड़िया के कुमार सानू को पुनः तीसरी बार जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया. उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बाल स्वयंसेवक कुमार सानू मूलतः जिले के मुर्गियाचक के निवासी हैं. इसी माह उन्होंने अभाविप द्वारा आयोजित मिशन साहसी कार्यक्रम में अहम भूमिका अदा की थी.
कुमार सानू ने वर्ष 2016 में परिषद की सदस्यता ग्रहण की थी और उनके नेतृत्व में वर्ष 2018-19 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोशी कॉलेज छात्रसंघ चुनाव में कई अहम सफलता हासिल की थी. बताया जाता है कि जिला संयोजक के अपने पूर्व के कार्यकाल के दौरान उन्होंने परिषद को जिला मुख्यालय से निकालकर जिले के सातों प्रखंड तक पहुंचाया.
दूसरी तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले के अन्य कार्यकर्ताओं की सूची भी निर्गत कर दिया है. जिसके अनुसार पप्पू पाण्डेय को विभाग प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जबकि प्रदेश कार्यकारणी सदस्यों की सूची में अंकित कुमार सिंह, कृष्णकान्त झा, राजू पासवान, रविशंकर यादव, नलिन कुमार का नाम शामिल है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



