Breaking News
IMG 20191229 WA0001

पांच पेटी विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर की भी गिरफ्तारी

20191228 014429

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के पसराहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

BannerMaker 28122019 024206

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह पसराहा पुलिस को सूचना मिली थी कि पसराहा थाना क्षेत्र के पुनौर गांव में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पसराहा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुनौर निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने घर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 पेटी विदेशी शराब बरामद किया. पुलिस द्वारा बरामद की गई मैं मैकडॉवेल ब्रांड के 375 एमएल पैक की 120 बोतल शामिल है.




मौके से पुलिस ने पुरुषोत्तम कुमार को गिरफ्तार कर लिया, छापेमारी दल में पसराहा के थानाध्यक्ष प्रियरंजन, एसआई शंभू शरण सहित डीएपी बल शामिल थे.

PicsArt 12 16 02.13.12IMG 20191216 WA0018



Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!