लाइव खगड़िया : जदयू के खगड़िया विधान सभा क्षेत्र स्तरीय सम्मेलन शुक्रवार को गोशाला रोड स्थित मंडप भवन में आयोजित किया गया. मौके पर जदयू विधायक पूनम देवी यादव ने संबोधित करते हुए “सुन्दर बिहार ,जब नीतीश कुमार” का नारा दिया. वहीं उन्होंने कहा कि जब से नीतीश कुमार बिहार की बागडोर संभाले हैं, तब से बिहार में विकास की बयार बहने लगी है. इस क्रम में महिला सशक्तिकरण, शराब बंदी, दहेज उन्मूलन, पॉलिथीन मुक्त बिहार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण, शिक्षक बहाली में आरक्षण, तांती, तंतमा, बिन्द जाति के लोगों को एससी वर्ग का दर्जा देने, सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, चिकित्सा, मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना, गली-नाली, हर घर नल का जल योजना, हर घर व खेत तक बिजली, छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, पोशाक व साईकिल योजना, स्मार्ट क्लास योजना सहि जल जीवन हरियाली योजना का आगाज किया गया. जिससे बिहार की सूरत बदली और अब यहां पार्टी, जाति व धर्म की नहीं बल्कि विकास की बात होती है.
मौके पर विधायक ने पार्टी के बुथ अध्यक्ष व हर स्तर के पार्टी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं को दल व दल के नेता का प्राण बताते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर वे हर चुनाव जीतते आये हैं. साथ ही उन्होंने 2020 का चुनाव भी कार्यकर्ताओं के बल पर ही जीतने की बात कहते हुए कहा कि एक बार फिर से बिहार का सत्ता नीतीश कुमार के हाथ में होगी. इसके लिए बस कार्यकर्ताओं को संकल्प के साथ बुथ स्तर पर मतदाताओं के बीच सरकार की उपलब्धि से अवगत कराने पर बल दिया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform




