Breaking News

CAA के समर्थन में पदयात्रा, बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत

लाइव खगड़िया : नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में शहर के आर्य समाज मंदिर के प्रांगण से गुरुवार को पदयात्रा निकाली गई. जिसका नेतृत्व सामाजसेवी नितीन कुमार चुन्‍नु,आर्य कन्या उच्च विद्यालय के सचिव नीलकमल दिवाकर, विवेक भगत, शशि सोनी, चंदन कुमार ने संयुक्त रुप से किया. पदयात्रा के दौरान लोग अपने हाथों में तिरंगा व भगवा झंडा लेकर ‘भारत माता की जय’ आदि जैसे नारे लगाते रहे. पदयात्रा में शामिल लोग मेन रोड, एसडीओ रोड, बखरी बस स्टैंड, स्टेशन रोड, राजेंद्र चौक, थाना रोड, शहीद प्रभु नारायण चौक होते हुए पुनः आर्य समाज मंदिर में पहुंचे और वहीं एक जनसभा का आयोजन किया गया.

मौके पर पदयात्रा के संयोजक नितिन कुमार चुन्नू ने संबोधित करते हुए कहा कि CAA को लेकर समाज में कुछ लोगों के द्वारा अफवाहें फैलाई जा रही है. जिसके कारण भारत के कई राज्यों सै विरोध प्रदर्शन के मामले सामने आये हैं. ऐसे में पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों को सीएए की मूल सच्चाई से अवगत करना है कि यह भारत के किसी भी नागरिक पर लागू नहीं होता है.




वहीं नील कमल दिवाकर ने कहा कि भारत का विभाजन धर्म के आधार पर किया गया था और पूर्व से लेकर पश्चिम पाकिस्तान में छोड़े गए धार्मिक अल्पसंख्यकों को शुरू से ही धर्म के आधार पर लगातार उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. लेकिन अब इस कानून से भारत में उन्हें सम्मान पूर्वक जीने का हक मिलेगा. ऐसे में केन्द्र सरकार की यह एक सराहनीय प्रयास है और इसकी सराहना की जानी चाहिए.

मौके पर राजकमल दिवाकर, कुमार शानू, शत्रुघ्न भगत, रविश चंद्र बंटा, अरविंद स्वर्णकार, राजकुमार फोगला, बबलू मंडल, हॉकी संघ के जिला सचिव विकास कुमार सिंह, अभिनव उदित, संजय वर्मा, अंजनी कुमार, सोनू पटेल, बंटी पटेल, पुरूषोत्तम कुमार, विलास चंद्र सिंह, पवन राय, कुलदीप आनंद, विवेक भारती, अमन पाठक आदि मौजूद थे.


Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!