
जूनियर हॉकी : पूर्णिया की महिला व दानापुर की पुरूष टीम बिहार चैंपियन
लाइव खगड़िया : जिले में आयोजित राज्य स्तरीय 10वीं जूनियर महिला /पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के महिला वर्ग में पूर्णिया और पुरूष वर्ग में आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दानापुर की टीम चैंपियन बनी है. प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पूर्णिया और पटना के बीच खेला गया. जिसमें खेल के निर्धारित समय तक दोनों टीम 2-2 गोल से बराबरी पर रही. जिसके उपरांत विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. पेनल्टी शूट आउट में पूर्णिया की टीम 5 के मुकाबले 6 गोल से पटना को पराजित कर चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.
दूसरी तरफ पुरूष वर्ग का फाइनल आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दानापुर और पटना के बीच खेला गया. जिसमें पटना की टीम को 2-0 से पराजित कर आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दानापुर की टीम राज्य चैंपियन बनी
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवार्ड खगड़िया की नवनीत कौर के नाम रहा. प्रतियोगिता के समापन समारोह में महिला वर्ग की विजेता टीम को डॉ सलिल कुमार, डॉ धीरज कुमार, गौरव कुमार, नितिन चौधरी के द्वारा चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता पटना की टीम को विजय कुमार शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष खेल कूद प्रकोष्ठ) मंटुन चौधरी, अशोक सिंह (प्रदेश प्रभारी, सहरसा, जदयू) राजू गुप्ता, योगेंद्र सिंह (जिला परिषद सदस्य) ने उपविजेता ट्रॉफी भेंट किया.
मौके पर पुरुष वर्ग के विजेता टीम को संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, बबलू मंडल, अरविंद मोहन, राजा चौधरी,नगर थानाध्यक्ष, चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष, प्रदुमन सिंह, ई. धर्मेंद्र के द्वारा विजेता ट्रॉफी तथा मेडल प्रदान किया गया. जबकि उपविजेता टीम को डॉ जैनेंद्र नाहर, डॉ प्रयासी (उपाध्यक्ष, सदर अस्पताल), नागेंद्र सिंह त्यागी के द्वारा ट्रॉफी भेंट किया गया. वहीं सरिता देवी के द्वारा विजेता टीम को 2,100 तथा उपविजेता टीम को 1,100 नगद भेंट किया गया.
इस अवसर पर हॉकी संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार फोगला ने तकनीकी पदाधिकारी रवि रोशन को शॉल और स्मृतिचिन्ह भेंट किया. वहीं रंजीत कांत वर्मा के द्वारा विजय कुमार शर्मा को शॉल तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया. मौके पर विप्लव रणधीर, डॉ संतोष, डॉ पवन, राकेश रंजन, विक्की कुमार, कृष्णा, कोहली, कृष्ण कुंवर, रणधीर आदि मौजूद थे.