Breaking News
IMG 20191225 WA0009

41 बोतल विदेशी शराब बरामद, दो बाइक को भी पुलिस ने किया जब्त

BannerMaker 17122019 125754

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी से पुलिस ने बुधवार को 41 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मौके पर पुलिस ने दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किआ है. मैकडॉवेल ब्रांड की बरामद विदेशी शराब में 375 एमएल की 30 बोतल और 750 एलएल की 11 बोतल शामिल है. जो झारखंड निर्मित बताया जाता है.




मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार एवं दारोगा जयप्रकाश राम के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. बताया जाता है कि पुलिस के कार्रवाई की भनक लगते ही शराब तस्कर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गये. वहीं मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान पुलिस ने बोरी में बंद शराब को बरामद किया.

PicsArt 12 16 02.13.12IMG 20191216 WA0018

मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया कि अगुवानी बस स्टैंड से घाट जाने वाले रास्ते में उपधारा के लोहा पुल के समीप दो संदिग्धों को देखा गया. लेकिन पुलिस की आने की भनक मिलते ही दोनों मौके से फरार हो गए. बहरहाल पुलिस दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर फरार तस्करों की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई में जुट गई है.


Check Also

IMG 20260127 WA0011

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

मुखिया ने स्वच्छता कर्मियों को बांटे नियोजन पत्र, पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

error: Content is protected !!