लाइव खगड़िया : नगर में 26 दिसंबर को “नागरिकता संशोधन कानून” के समर्थन में पदयात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक नितीन कुमार “चुन्नू”, सह संयोजक चंदन कुमार, नीलकमल दिवाकर, कुन्दन कुमार, शशी सोनी, रिक्की साह ने बुधवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में देते हुए बताया कि आर्य कन्या उच्च विद्यालय से निकलने वाली इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होगें.
वहीं नीतीन कुमार चुन्नू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समस्त सांसदों ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन कर धार्मिक आधार पर विद्वेषिता का दंश झेल रहे बांग्लादेश, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने वाले कानून को अमलीजामा पहनाया है. जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं.
मौके पर बताया गया कि 26 दिसंबर गुरुवार को 10 बजे सुबह आर्य समाज मंदिर के प्रांगण से पदयात्रा निकलेगी. जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः आर्य समाज मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी. वहीं जिलेवासियों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए देश विरोधी ताकतों के मंसूबों को नाकाम करने की बातें कही गई. जबकि नीलकमल दिवाकर ने कहा कि सीएए को लेकर कुछ लोग समाज में भ्रम फैला रहे हैं.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



