Breaking News
IMG 20191225 WA0006

CAA के समर्थन में गुरुवार को नगर में निकाली जायेगी पदयात्रा

लाइव खगड़िया : नगर में 26 दिसंबर को “नागरिकता संशोधन कानून” के समर्थन में पदयात्रा निकाली जायेगी. यह जानकारी पदयात्रा कार्यक्रम के संयोजक नितीन कुमार “चुन्नू”, सह संयोजक चंदन कुमार, नीलकमल दिवाकर, कुन्दन कुमार, शशी सोनी, रिक्की साह ने बुधवार को आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में देते हुए बताया कि आर्य कन्या उच्च विद्यालय से निकलने वाली इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल होगें.

BannerMaker 17122019 125754




वहीं नीतीन कुमार चुन्नू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत समस्त सांसदों ने नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन कर धार्मिक आधार पर विद्वेषिता का दंश झेल रहे बांग्लादेश, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता देने वाले कानून को अमलीजामा पहनाया है. जिसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं.

PicsArt 12 16 02.13.12IMG 20191216 WA0018

मौके पर बताया गया कि 26 दिसंबर गुरुवार को 10 बजे सुबह आर्य समाज मंदिर के प्रांगण से पदयात्रा निकलेगी. जो नगर भ्रमण करते हुए पुनः आर्य समाज मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी. वहीं जिलेवासियों से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान करते हुए देश विरोधी ताकतों के मंसूबों को नाकाम करने की बातें कही गई. जबकि नीलकमल दिवाकर ने कहा कि सीएए को लेकर कुछ लोग समाज में भ्रम फैला रहे हैं.

Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!