
हॉकी : ईस्ट चंपारण को पराजित कर खगड़िया पुरूष वर्ग के सेमीफाइनल में
लाइव खगड़िया : राज्य स्तरीय जूनियर महिला /पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन मंगलवार को पुरुष वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच में खगड़िया ने ईस्ट चम्पारण को 5-0 से पराजित कर दिया. वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी और बक्सर के बीच खेला गया. जिसमें आर्मी बॉयज की टीम ने बक्सर को 3-0 से पराजित किया.
जबकि तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में पियन मेहता हॉकी एकडेमी ने सारण को 1-0 से पराजित किया. वहीं चौथा क्वार्टर फाइनल का मैच पटना और वैशाली के बीच हुआ. जिसमें पटना की टीम ने वैशाली को 5-0 से पराजित किया. इस तरह पुरुष वर्ग का प्रथम सेमीफइनल आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी बनाम पियन मेहता हॉकी एकेडमी मुजफ्फरपुर के बीच और दूसरा सेमीफइनल पटना बनाम मेजबान खगड़िया के बीच होना है.
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में मंगलवार को प्रथम सेमीफइनल पटना और खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें दोनों टीमों के बीच काफी संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ और अंतिम समय तक कोई टीम गोल करने में असफल रही. आखिरकार फैसला पेनल्टी शूट आउट से हुआ. जिसमें पटना की टीम ने खगड़िया को 1 गोल से मात दे दी. जबकि दूसरे सेमीफइनल में पूर्णिया ने सिवान को एक तरफा मुकाबले में 3-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. बुधवार को महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला पटना और पूर्णिया के बीच होगा.
मंगलवार के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य प्रियदर्शन सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रयासी, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित, हॉकी संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, रंजीत कांत वर्मा, विप्लव रणधीर उपस्थित थे. जबकि तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अमर भारती, मुन्ना सिंह, अपराजिता कुमारी, बिट्टू सिंह, राजीव कुमार, रामबली कुमार, विकाश कुमार सिंह एवं सहयोगी के रूप में कृष्णा, हरजीत, रणधीर, राजा,निहाल ने भूमिका अदा किया