Breaking News

अनोखे अंदाज़ में जाप व युवाशक्ति कार्यकर्ताओं ने मनाया पप्पू यादव का जन्मोत्सव

लाइव खगड़िया : जाप के कृष्णापुरी बलुवाही स्थित जिला कार्यालय में मंगलवार को जाप व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं के द्वारा पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 52वां जन्मदिन मनाया गया.  इस अवसर पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव एवं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी के दिशा निर्देश पर गरीबों व जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. साथ उन्हें ससम्मान भोजन करवाया गया.

वहीं जाप सुप्रीमो के जन्मोत्सव पर एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन यादव एवं संचालन युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने किया. मौके पर जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार ही नहीं बल्कि देश स्तर पर जब किसी सेवक की बात आती है तो बस एक नाम पप्पू यादव का ही आता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पप्पू यादव का हर संकट के समय मदद के लिए तैयार रहना आज के जनप्रतिनिधियों के लिए एक प्रेरणा है.




वहीं युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा देश में सेवक के रूप में यदि कोई नेता है तो वह पप्पू यादव ही हैं.  जबकि जाप के जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन यादव ने कहा कि केक काटकर जन्मदिन मनाना वर्तमान समय में प्रसांगिक नहीं है और आज इसलिए पप्पू यादव का जन्मदिन बिहार में सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

सभा को युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार, अभय कुमार गुड्डू, छात्र परिषद के सुमित कुमार व रोशन कुमार, किसान सेल के सुनील चौरसिया, एससी-एसटी सेल के किशोर दास, आमिर खान, विक्की आर्य, रामदेव यादव, जनार्दन यादव, पृथ्वी तांती, छात्र नेता राजा कुमार आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर जाप नेता नंदकिशोर कुमार, इंदल यादव, सुमित कुमार, अजीत तिवारी, सर्वजीत पांडे, प्रिंस कुमार सहित जाप व युवा शक्ति के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.


Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!