Breaking News
IMG 20191224 WA0004

मिशन साहसी : समापन समारोह में प्रशिक्षित छात्राओं का हैरतअंगेज प्रदर्शन

लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थानीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को मिशन साहसी कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया. समारोह का उद्घाटन परिषद के बिहार-झारखंड क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, आर्य कन्या उच्च विद्यालय के सचिव पारस जी, प्राचार्या मीना सिन्हा, गौरव कुमार, परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद व झांसी की रानी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया.

IMG 20191224 WA0005

BannerMaker 17122019 125754

मौके पर अभाविप के जिला संयोजक कुमार शानू ने मिशन साहसी कार्यक्रम के उद्देश्यों के संदर्भ में छात्राओं को अवगत कराया. कार्यक्रम में मंच संचालन भरत सिंह जोशी ने किया. वहीं निखिल रंजन ने अपने संबोधन में मिशन साहसी कार्यक्रम का उद्देश्य तथा परिषद के विभिन्न प्रयासों पर प्रकाश डाला. साथ ही उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनकर स्वयं को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बल दिया.IMG 20191224 WA0006




इस अवसर पर एडीएम शत्रुंजय मिश्र ने मिशन साहसी कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए इस तरह का कार्यक्रम जिले के प्रत्येक विद्यालय में चलाने की आवश्यकता जताई. वहीं विद्यालय की प्राचार्या ने विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम नियमित स्तर पर आयोजित होने की आवश्यकता पर बल दिया. मिशन साहसी के समापन कार्यक्रम पर छात्राओं ने 10 दिनों के दौरान सीखें गये आत्मरक्षा के गुणों का प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित कर दिया. वहीं छात्राओं ने अपने सिर, पेट व पीठ पर पत्थर तुड़वाकर हर चुनौती का सामना खुद से करने का संदेश दिया. वहीं आर्य कन्या व लालबाबू विद्यालय तथा महिला कॉलेज की छात्राओं ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में डेंजरस डांस एकेडमी द्वारा आत्मरक्षा पर आधारित परिदृश्य प्रस्तुत किया गया.

IMG 20191224 WA0007

PicsArt 12 16 02.13.12

मौके पर परिषद के नगर मंत्री राजू पासवान, नगर सह मंत्री नीतीश पासवान, जिला कार्यसमिति सदस्य रविशंकर, कार्यक्रम प्रमुख सन्नी कुमार, देव रविशंकर, राजीव कुमार, कुणाल जी, शुभम जी, बिट्टू कुमार, साहिल कुमार, पप्पू पांडे, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे.


Check Also

Poster 2026 01 29 094608

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’, आयोजन कल

error: Content is protected !!